कोरोना वायरस से जनता को बचा रहीं डॉक्टरों की टीम के प्रति जहां कुछ दिन पहले ही इंदौर में पथराव और थूकने जैसी घटना ने इंसानियत को शर्मसार कर दिया था, वहीं आज उज्जैन के हाईरिस्क जोन जांसापुरा हम्माल वाड़ी में मुस्लिम समाज की महिलाओं ने मेडिकल टीम पर पुष्पवर्षा कर उनका स्वागत किया। इतना ही नहीं इस दौरान जोन की जनता मेडिकल टीम के साथ रहीं, जहां प्रत्येक नगरवासियों ने फुलों की वर्षा कर डॉक्टर टीम का धन्यवाद कर उनका प्रशंसा की। यह नजारा दिल हो सुकून देना वाला था। जहां डॉक्टर अपनी जान की परवाह न करते हुए जनता की रक्षा कर रहे हैं, ऐसे में वे इतने सम्मान के हक़दार हैं।