Railways said on Saturday that no final decision has been taken yet on restoring train services and a decision will be taken in a few days. This statement has come after the Railways started preparing to restore all its services from April 15 after postponing passenger trains for 21 days due to Corona virus.
रेलवे ने शनिवार को कहा कि ट्रेन सेवाओं को बहाल करने पर अभी तक कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है और इस पर फैसला कुछ ही दिनों में लिया जाएगा. यह बयान तब आया है जब रेलवे ने कोरोना वायरस के कारण यात्री ट्रेनों को 21 दिन तक स्थगित करने के बाद 15 अप्रैल से अपनी सभी सेवाएं बहाल करने की तैयारी शुरू कर दी है.
#Lockdown #IndianRailway #Coronavirus