VID-20200405-WA0019

2020-04-05 110

राकेश गांधी

कोरोना वायरस के संक्रमण से आम जनता को बचाने के लिए किए गए लॉकडाउन से प्राय: सबकुछ ठप है। वैसे हर आमजन इससे प्रभावित हुआ है, लेकिन सर्वाधिक असर दिहाड़ी मजदूरों के परिवारों पर पड़ा है। इस वर्ग की मदद के लिए आम जनता ने भी कोई कसर नहीं छोड़ी है। यही भारतीय संस्कृति है, जहां लोग पुनीत कार्य के लिए हमेशा बढ़-चढ़ कर तैयार रहते हैं। अभी जो जहां मर्जी हो, वहां खाद्य सामग्री पहुंचा रहा है। संभव है कुछ परिवार ऐसे बच भी जाए, जहां ये खाद्य सामग्री अभी तक नहीं पहुंच पाई हो। ऐसे में यदि योजनाबद्ध तरीके से ये काम किया जाए, जो संभव है कोई भी भूखा नहीं रह पाएगा। लोगों की भावना का भी आदर होगा।

Free Traffic Exchange