screening of people during coronavirus outbreak in jodhpur

2020-04-05 306

जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने क लक्ट्रेट सभागार में संबंधित अधिकारियों की बैठक में समीक्षा के दौरान बताया कि शनिवार को आए पॉजिटिव केसेज में पूर्व में नागौरी गेट निवासी कोरोना पोजिटिव महिला के 5 रिश्तेदार हैं तथा 2 केके कॅालोनी निवासी महिला के रिश्तेदार है। इस तरह अब तक कुल 17 नए कोरोना पोजिटिव हंै। हाई रिस्क क्षेत्र में 44,250 लोगों की स्क्रीनिंग की।