रामायण सीरियल के बाद ऐसी हंसी पहली बार सुना
पीएम नरेंद्र मोदी ने राज्यसभा में अपने संबोधन के दौरान कांग्रेस की नेता रेणुका चौधरी के जोर से हंसने पर एक अजीब कमेंट कर दिया. मोदी ने कहा कि रामायण सीरियल खत्म होने के बाद उन्हें पहली बार ऐसी हंसी सुनाई दी है.
आओ फिर से दिया जलाएँ
भरी दुपहरी में अँधियारा
सूरज परछाई से हारा
अंतरतम का नेह निचोड़ें-
बुझी हुई बाती सुलगाएँ।
आओ फिर से दिया जलाएँ
हम पड़ाव को समझे मंज़िल
लक्ष्य हुआ आँखों से ओझल
वर्त्तमान के मोहजाल में-
आने वाला कल न भुलाएँ।
आओ फिर से दिया जलाएँ।
आहुति बाकी यज्ञ अधूरा
अपनों के विघ्नों ने घेरा
अंतिम जय का वज़्र बनाने-
नव दधीचि हड्डियाँ गलाएँ।
आओ फिर से दिया जलाएँ
यदि आपको यह विडियो पसंद आता है तो
Please like and follow