पुलिस द्वारा दिए गए डेमो में बंदूक से फायर बना चर्चा का विषय

2020-04-04 11

अयोध्या जिले में कोतवाली बीकापुर के दखिनवारा सुल्तानपुर के थाना कूरेभार बॉर्डर पर कोतवाली पुलिस द्वारा बाहर से आए आतंकी पकड़ने का रिसर्च किए जाने हेतु फायरिंग की आवाज पर क्षेत्रीय लोगों में बीकापुर पुलिस द्वारा बाहरी आतंकी ढेर किए जाने की चर्चा आम, दूर-दूर से लोगों द्वारा एक दूसरे से फोन पर दखिन वारा के पास पुलिस डेमो किए जाने के मामले को बड़ी घटना मान फोन के जरिए ले रहे एक दूसरे से जानकारियां, जिस के संबंध में क्षेत्राधिकारी बीकापुर वीरेन्द्र विक्रम सिंह ने मामले की जानकारी देते हुए बताया।

Videos similaires