बाबा खटखटा आश्रम में महंत व समाजसेवियों ने की निर्धन व बेसहाराओं की मदद

2020-04-04 14

जसवंतनगर में स्थित बाबा खटखटा आश्रम में महंत व समाजसेवियों ने निर्धन व बेसहाराओं की मदद की। उन्होंने एसडीएम व सीओ की मौजूदगी में जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री वितरण की। देश के प्रधानमंत्री द्वारा 24 मार्च से 21 दिन के लिए लॉक डाउन घोषित किया गया है। इसी को लेकर गरीब बेसहारा लोगों को खाद्य सामग्री पहुंचाने के लिए खटखटाया बाबा कुटिया के महंत मोहन दास गिरी व खन्ना यादव औऱ गोपाल गुप्ता सहित अनेक समाजसेवी भी आगे आये औऱ गरीबो को खाद्य सामग्री वितरण की जिससे लॉक डाउन के दौरान गरीब,मजदूर परिवार भूखे न रहें। उन्होंने उपजिलाधिकारी ज्योत्स्ना बंधु व सीओ उत्तम सिंह व कोतवाली प्रभारी अनिल कुमार की मौजूदगी में नगर के विभिन्न मोहल्ला निवासी गरीब, मजदूर व बेसहारा लोगों को खाद्य सामग्री की किट दी तथा उन्हें घर पर रहने की अपील भी की गई।

Videos similaires