दैनिक कोरोना बुलेटिन - लॉकडाउन का ग्यारहवां दिन (04-April-2020)

2020-04-04 443

भारत में कोरोना पीड़ितो का आकंड़ा 2800 के करीब पहुंच गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार अब तक कुळ 68 लोगों की मौत हो चुकी है। 183 से ज्यादा लोग स्वस्थ हो चुके हैं।
मध्यप्रदेश की बात करें तो अब तक 160 से ज्यादा केस सामने आ चुके हैं इनमें से इंदौर में 115 लोग संक्रमित है। इंदौर में 7, उज्जैन में 2, खरगोन-छिंदवाड़ा में एक-एक संक्रमित की मौत हुई। मुरैना में 12, भोपाल में 15 केस हो गए हैं। जबलपुर में 9, उज्जैन में 7, ग्वालियर-शिवपुरी-छिंदवाड़ा में 2-2 और खरगोन में एक संक्रमित मिला। राजधानी भोपाल में 2011 बैच के आईएएस अधिकारी और हेल्थ कॉर्पोरेशन के एमडी जे. विजय कुमार की दूसरी रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है। इसके बाद कोरोना कोर ग्रुप के 12 आईएएस अधिकारी होम क्वारैंटाइन हो गए हैं। यूपी में आंकड़ा 230 तक पहुंच चुका है। एक ही दिन में 55 मामले सामने आए। अब तक जमात के कुल 1302 लोग मिले हैं जिनमें से 1000 को क्वारैंटाइन किया गया है।
वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि 9 प्रतिशत कोरोना के मरीज 0 से 20 साल की उम्र के बीच हैं. 42 प्रतिशत 20-40, 33 प्रतिशत 40-60 और 17 प्रतिशत मरीज 60 साल के ऊपर के हैं।