शामली: SDM और CO की मुस्लिम धर्मगुरुओं के साथ हुई बैठक

2020-04-04 29

शामली: कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन का पालन कराने हेतु प्रशासन ने मुस्लिम धर्मगुरुओं तथा मस्जिद एवं मदरसों के जिम्मेदार लोगों के साथ बैठक की। उन्होंने सहयोग की अपील की है। शनिवार को एसडीएम देवेंद्र सिंह व सीओ प्रदीप सिंह ने कैराना कोतवाली परिसर में क्षेत्र के मुस्लिम धर्मगुरुओं तथा मस्जिद एवं मदरसों के जिम्मेदार लोगों की बैठक आहूत की। अधिकारियों ने कहा कि इस समय कोरोना महामारी का प्रकोप बढ़ रहा है। कोरोना से तभी बचा जा सकता है, जब हमारे द्वारा उपाय किए जाएं। उन्होंने कहा कि धर्मस्थलों में सार्वजनिक तौर पर नमाज़ अदा करने पर रोक लगाई गई है। इसी प्रकार अन्य धर्मस्थलों में भी प्रतिबंध हैं। उन्होंने कहा, किसी भी धर्मस्थल पर सार्वजनिक रूप से नमाज अदा न होने दे। लोगों को सोशल डिस्टेंस के बारे में जानकारी दें। साथ ही, कोविड-19 के बारे में लोगों को जागरूक किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि जहां कहीं लॉकडाउन का उल्लंघन पाया जा है, तो कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। एसडीएम व सीओ ने कहा कि यदि क्षेत्र में कोई गरीब व बेसहारा है कि उसके घर में खाने को नहीं हैं, तो ऐसे लोगों की मदद करें। प्रशासन व पुलिस को सूचना दें, उनकी ओर से भी मदद की जाएगी।

Free Traffic Exchange

Videos similaires