बाराबंकी में पहला कोरोना वायरस का मरीज मिलने से प्रशासन में हड़कंप

2020-04-04 42

बाराबंकी से इस वक्त की बड़ी खबर तबलीगी जमात से आए व्यक्ति का सैम्पल कोरोना वायरस कोविड - 19 पोजटिव पाया गया। एक अप्रैल को इस व्यक्ति को प्रोटोकॉल के तहत सिरौली गौसपुर में कराया जा रहा था कवारेंटाईन। लखनऊ के केजीएमयू में भेजा गया पहला सैम्पल पोजटिव पाया गया। सैम्पल पोजटिव पाए जाने पर व्यक्ति को लेवल 1 सीएचसी सतरिख में इलाज के लिए भेजा। जनपद में पहला कोरोना वायरस पोजेटिव रोगी मिलने के बाद जिला प्रशासन में मचा हड़कम्प।

Videos similaires