देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 24 मार्च से 21 दिन लॉक डाउन घोषित किया गया है । वहीं कोरोना संक्रमण महामारी से निपटने के लिए लगाया गए लाॅक डाउन को सफल बनाने के लिए पुलिस प्रशासन ने धार्मिक गुरुओं की बैठक ली। जिसमें पुलिस प्रशासन ने सभी धार्मिक गुरुओं से सोशल डिस्टेंसिंग व कोरोना संक्रमण से सावधानी बरतने में सहयोग की मांग की। कोरोना संक्रमण महामारी से निपटने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा पूरी तरह सतर्कता बरती जा रही हैं। प्रधानमंत्री के आह्वान पर पूरे देश में 21 दिन का लाॅक डाउन लगाया गया हैं। वहीं शनिवार को कैराना कोतवाली में एसडीएम देवेंद्र सिंह व सीओ प्रदीप सिंह ने सभी धार्मिक गुरुओं के साथ एक बैठक आयोजित की। जिसमें पुलिस प्रशासन ने लाॅक डाउन को सफल बनाने व सोशल डिस्टेंसिंग तथा कोरोना संक्रमण से सावधानी बरतने के बारे में योजना बनाई। सीओ प्रदीप सिंह ने बताया कि बैठक में पहुंचे सभी धार्मिक गुरुओं से अपील की गई कि जो नौजवान लाॅक डाउन के दौरान गली मोहल्ले में जो नौजवान युवक बेवजह बैठे रहते हैं। उनको अपने स्तर से मंदिर व मस्जिदों से ऐलान कर घरों में रहने की बात कहीं जाएं। इसके अलावा एसडीएम देवेंद्र सिंह ने लाॅक डाउन में हर जरूरतमंद तक राशन पहुंचाने के बारे में भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि लाॅक डाउन में सभी धर्म गुरुओं के सहयोग से हर जरूरतमंद को राशन पहुंचे। यही प्रशासन की मंशा हैं। पुलिस प्रशासन ने सभी धर्म गुरुओं से सोशल डिस्टेंसिंग व लॉक डाउन का पालन करने की अपील की हैं। इस दौरान सभी ने पुलिस प्रशासन का भरपूर सहयोग का वायदा किया।