दीये जलाने की बात पर पीएम मोदी ने वाजपेयी की कविता शेयर की

2020-04-04 197

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कोरोना वायरस (Corona Virus) के खिलाफ देश की सामूहिक शक्ति का प्रदर्शन करने के लिए लोगों को रविवार रात दीये जलाने की बात याद दिलाने के मकसद से भाजपा के दिवंगत नेता अटल बिहारी वाजपेयी की एक वीडियो क्लिप शनिवार को साझा की। जिसमें वे अपनी प्रसिद्ध कविता ‘आयो फिर से दीया जलाये’ सुनाते दिख रहे हैं कि पीएम नरेंद्र मोदी की अपील अटल बिहारी वाजपेयी की कविता से प्रेरित है। अब पीएम मोदी ने खुद अटल बिहारी वाजपेयी की कविता शेयर कर इस बात की पुष्टि कर दी है। कोरोना को हराने के लिए अटल बिहारी वाजपेयी की कविता से प्रेरित हुए पीएम नरेंद्र मोदी पीएम मोदी ने वीडियो के साथ ट्वीट किया, ‘आयो दीया जलाएं’, इस छोटे वीडियो में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी एक मंच से अपनी प्रसिद्ध कविता ‘आयो फिर से दीया जलाएं’ सुना रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार को देशवासियों से अपील की थी कि वे कोरोना वायरस को पराजित करने की देश की सामूहिक शक्ति को प्रदर्शित करने के लिए रविवार पांच अप्रैल को रात नौ बजे अपने घरों की बालकनी में खड़े रहकर मोमबत्ती, दीये, टॉर्च या मोबाइल की फ्लैशलाइट जलाएं। धानमंत्री ने देशवासियों के लिए अपने वीडियो संदेश में इस दौरान लोगों से सामाजिक दूरी को बनाए रखने की अपील भी की थी। पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, आओ फिर से दीया जलाएं। 5 अप्रैल रात 9 बजे, 9 मिनट के लिए घर की सभी लाइटें बंद करके, दरवाजे या बालकनी पर मोमबत्ती, दीया, टॉर्च जलाएं।

Videos similaires