बिलग्राम: सभासद की शिकायत पर राशन कोटा हुआ सील

2020-04-04 30

बिलग्राम नगर के मोहल्ला कासुपेट वार्ड नम्बर दस के सभासद शब्बू खान ने राशन वितरण न करने को लेकर उस समय एसडीएम व सप्लाई इंस्पेक्टर से शिकायत की जब देश कोरोना वायरस की महामारी से जूझ रहा है। कोटेदार सुदामा देवी मोहल्ला कासुपेट 9-10 वार्ड का वितरण कोटे से किया जाता है। सभासद शब्बू खान का आरोप है कि सुदामा देवी कोटेदार द्वारा नगर के लाभार्थियों को राशन वितरण नही किया जा रहा था और दिन पर दिन धांधली हो रही थी। पैसे लेकर कोटेदार द्वारा वितरण पर्ची लाभार्थियों को दी जा चुकी थी। लाभार्थी घर से दो किलोमीटर दूर कोटे पर राशन लेने जाने के बाद भी राशन वितरण नहीँ किया जा रहा था। कोटेदार की इन धाँधलियों को देखते हुए वार्ड नम्बर दस के सभासद शब्बू खान ने बिलग्राम तहसील के एसडीएम व सप्लाई इंस्पेक्टर को फोन द्वारा कोटेदार की शिकायत की। शिकायत के बाद सप्लाई इंस्पेक्टर योगेश कुमार ने राशन कोटे को शील कर दिया और विधान केसरी पत्रकार को बताया कि गोदाम से कोटेदार को सप्लाई जा चुकी थी। कोटे की जांच में कोटेदार के पास गल्ला व चावल को उपलब्ध नहीं पाया गया। जिसको लेकर कोटे को कार्यवाही कर सील किया गया।

Videos similaires