मथुरा में अग्निशमन अधिकारी और समाजसेवी संस्था द्वारा झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले गरीब बच्चों को खिचड़ी ओर दूध बांटा गया। देश में कोरोना वायरस से महामारी बड़ी तेजी से अपने पैर पसार रही हैं। जिसमे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आव्हान पर भारत को 21 दिन के लिए लॉकडाउन पर किया गया। इस दौरान खाने पीने की चीजों को मुहैया कराने में लगे हुए हैं। जिसमे समाजसेवी संघठन और आम लोग भी आगे बढ़कर बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं और झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले लोगों को खाने पीने की दिक्कत न हो इसी लिए अग्निशमन विभाग और संगठन द्वारा आज झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले लोगों को खिचड़ी बांटी और दूध बांटा गया ताकि उन्हें घरों में भूखा न रहना पड़े।