मथुरा के थाना बल्देव क्षेत्र के ग्राम नरौली जुमनादार में बीती रात घर मे सो रही 40 बर्षीय महिला की गोलीमार मारकर हत्या कर दी गई। जैसे ही परिवारीजनों के साथ ग्रामीणों को महिला की हत्या की जानकारी हुई पूरे इलाके में हाहाकार मच गया। वहीं घटना की सूचना पर घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी। इसके साथ जैसे ही एक महिला की गोली मारकर हत्या किए जाने की खबर पुलिस के आला अधिकारियों को हुई तो एसएसपी गौरव ग्रोबर में मौके पर पहुंच गए। जहां पर परिजनों से बातचीत कर घटना के बारे में जानकारी की और हत्या के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि ये बलदेव इलाके में आज 40 बर्षीय महिला नीरज थी। जिनकी आज किसी ने गोली मारकर हत्या कर दी है। जिसके सब को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के भेज दिया है और परिजनों के द्वारा जो तहरीर दी जाएगी। उसके अनुसार रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।