इटावा: लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ प्रशासन हुआ सख्त

2020-04-04 2

जसवंतनगर में लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ प्रशासन सख्त हुआ। SDM पुलिस बल के साथ उतरी सडको पर तो सन्नाटा पसर गया। जसवंतनगर में लाख समझाने पर भी लॉक डाउन का उल्लंघन होने की शिकायत मिलने से गुस्साए अफसरों ने पालन न करने वालों के खिलाफ स्थानीय प्रसाशन व पुलिस ने सख्ती और बढ़ा दी है। शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए लॉक डाउन का उल्लंघन करने वाले लोगों को गिरफ्तार किया व बेवजह बाहर घूमने वालों के खिलाफ सख्ती करते हुए पुलिस ने वाहनों का चालान भी किया और जुर्माना लगाया। पुलिस की लाख हिदायतों के बाद भी लोग बेवजह घर से बाहर घूमने से बाज नहीं आ रहे थे ऐसे में उपजिलाधिकारी ज्योत्स्ना बंधु व सीओ उत्तम सिंह बिना बजह सड़को पर घूम रहे, घरों के दरवाजों पर खड़े व अनावश्यक दुकान खोलने वालो के खिलाफ कार्रवाई का दायरा बढ़ाया साथ ही पुलिस लगातार गश्त कर लोगों से घरों में रहने की अपील भी कर रही है कोतवाली इंचार्ज अनिल कुमार व एसएसआई कर्मवीर सिंह तालान ने सड़को गलियों व जहां कहीं भीड़ नज़र आई या बिना किसी बड़ी वजह के लोग सड़क पर दिखे पुलिस की लाठी पटकी। और लॉकडाउन में मिली छूट के दौरान वहां भीड़ जुटी व छूट की मियाद खत्‍म होने पर लोग बाजार में जमे हुए लोगों से घर जाने खदेड़ा अफसरों ने कहा कि प्रशासन, जरूरी सामानों की सप्‍लाई घर-घर कराने की व्‍यवस्‍था कर रहा है।

Videos similaires