सुल्तानपुर: जब मधुशाला वाली शीशी हाथों में लेकर झूम उठे प्रधान, देखिए वीडियो

2020-04-04 9

जहां एक ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर देश में 21 दिन का लॉकडाउन चल रहा। वहीं आज सुल्तानपुर के दोस्तपुर ब्लाक से एक वीडियो सामने आने पर यहां लॉकडाउन पर प्रश्न चिन्ह लग गया है। दोस्तपुर ब्लाक के एक गांव के प्रधान हाथ मे सिगरेट लहराते हुए डांस कर रहे हैं। वीडियो में प्रधान पूरी मस्ती कर रहे हैं। दोस्तपुर ब्लाक के एक गांव के प्रधान का जो वीडियो वायरल हुआ है, उसमे प्रधान डांस करने के दौरान मधुशाला वाली शराब की शीशी थैली से निकाल कर पीते हैं। सवाल ये है के अगर ये लॉक डाउन का वीडियो है तो प्रधान को शराब कहां से मिली? ये जांच का विषय है।

Videos similaires