मदद फाउंडेशन सदस्यों ने गरीब बेसहाराओ के घरों में पहुंचाई खाद्य सामग्री

2020-04-04 12

जसवंतनगर की समाजसेवी संस्था मदद फाउंडेशन सदस्यों ने गरीब बेसहारा लोगों के घरों में पहुंचाई खाद्य सामग्री। देश के प्रधानमंत्री द्वारा 24 मार्च से 21 दिन के लिए लॉक डाउन घोषित किया गया है। इसी को लेकर गरीब बेसहारा लोगों को खाद्य सामग्री पहुंचाने के लिए मदद फाउंडेशन भी आगे आई औऱ गरीबो को खाद्य सामग्री वितरण की जिससे लॉक डाउन के दौरान गरीब,मजदूर परिवार भूखे न रहें। कस्बा की समाजसेवी संस्था मदद फाउंडेशन के सदस्यों ने नगर के विभिन्न मोहल्ला निवासी गरीब, मजदूर व बेसहारा लोगों के लिए तीन सैंकड़ा से भी अधिक खाद्य सामग्री की किट तैयार कराई। नगर के दर्जनों मोहल्लों में गरीब, बेसहारा लोगों के घर-घर जाकर हर वर्ग के निर्धन परिवारों के घर जाकर खाद्य सामग्री की किट दी तथा उन्हें घर पर रहने की अपील भी की गई। मदद फाउंडेशन सदस्यों द्वारा गरीब, बेसहारा लोगों के लिए खाद्य सामग्री की 400 किट तैयार कराई गई हैं। जिसमें सभी तरह की दाले, चावल, आटा, मसाले व साबुन सहित आदि जरूरत का सामान मौजूद हैं। जो गरीब लोग खाद्य सामग्री पाने में असमर्थ रह चुके हैं। उनको भी जल्द ही खाद्य सामग्री के किट दी जाएगी।

Free Traffic Exchange

Videos similaires