42 की रिपोर्ट निगेटिव, स्वास्थ्य विभाग ने तेज की स्क्रीनिंग, घरों पर नोटिस चस्पा

2020-04-04 28

चूरू. शुक्रवार को पूरा दिन जिला प्रशासन के लिए भले ही भारी रहा हो लेकिन शनिवार को उनके लिए एक राहत की किरण भी नजर आई है। उप्रशासन की ओर से भेजे गए 48 सैंपलों में से 42 सैंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आई है लेकिन प्रशासन के लिए दुखद ये भी रहा कि तबलीगी जमात के दो लोगों की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। इसके बाद स्वास्थ्य महकमा अलर्ट हो गया और तबलीगी जमात के संपर्क में आए लोगों की स्क्रीनिंग तेज कर दी है। आरसीएचओ डा.सुनील जांदू के नेतृत्व में एक टीम चूरू बालिका महाविद्यालय के पीछे स्थित एक धार्मिक स्थल का निरीक्षण किया। टीम ने इस दौरान उनकी व्यवस्थाएं देखी। बताया जा रहा है कि जमात में शामिल होकर लौटे कुछ लोग इस धार्मिक स्थल पर भी रुके थे। वे यहां छह दिन रहे। इस दौरान वे किन-किन लोगों के संपर्क में आए। उसकी पड़ता स्वास्थ्य विभाग की टीम से की जा रही है। यही नहीं कुछ लोगों के संपर्क में आने की जानकारी लगने पर प्रशासन ने उनके घरों के आगे नोटिस भी चस्पा कर दिया है। उन्हे घर से बाहर नहीं निकलने की भी चेतावनी दी है।
सिफ बयानों पर भरोसा
शुक्रवार को एक बात तो साफ हो गई कि प्रशासन ने दिल्ली के निजामुद्दीन से लौटे तबलीगी जमात से जुड़े लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाए जाने से पहले और बाद में भी उनके दिये बयानों पर ही भरोसा फिलहाल तक कायम रखा है। गौरतलब है कि इन बयानों में चूरू में एक धार्मिक स्थल में मिले नौ लोगों (सभी हरियाणा निवासी) और सरदारशहर में मिले आठ लोगों ने लगभग एक ही बयान दिया था कि चूरू और सरदारशहर पहुंचने के बाद वे लोग अपने ठिकाने से बाहर नहीं निकले थे और बेहद कम लोगों से मिले थे। अगर सैंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आ जाती है, तो माना जा रहा है कि सब कुछ प्रशासन के हाथ में होगा, लेकिन अगर रिपोर्ट पॉजिटिव आती है, तो प्रशासन के लिए भी हालात संभाल पाना और संक्रमण को चौथे और महामारी के चरण में जाने से रोक पाना एक बड़ी चुनौती साबित हो सकती है।

वार्ड सात में 40 मिनट तक रुकी रही स्क्रीनिंग
बताया जाता है कि दोपहर में करीब सवा बारह बजे एएनएन, आशा वर्करों और चिकित्सकों से युक्त टीम जब वार्ड सात के तेलीबाड़ा की एक गली में दाखिल हुई और वहां पर उन्होंने दो मकानों में संपर्क किया, तो दोनों ही जगह मौजूद लोगों ने उन्हें किसी भी तरह की जानकारी देने से मना कर दिया और तर्क-वितर्क करने लगे। मामला यहां तक बढ़ा कि उन्होंने एक एएनएम से हाथापाई भी की। इसी बीच टीम के दूसरे सदस्यों ने आरसीएचओ और स्क्रीनिंग अभियान के प्रभारी डॉ. सुनील जांदू को खबर कर दी, जिन्होंने तुरंत पुलिस को इत्तिला दी। डॉ. जांदू खुद भी मौके पर पहुंचे, तब तक विवाद चल ही रहा था। पुलिस के आने के बाद स्वास्थ्य टीम ने भी अपना रवैया कड़ा किया, तब जाकर वे माने और अनमनेपन से ही जानकारी दी। इस दौरान पूरा मोहल्ला मौके पर जुट गया था। इतना ही नहीं, छतों पर भी लोग जमा हो गए थे।

इन वार्डों में हुई स्क्रीनिंग
चूरू के वार्ड नंबर 4 से लेकर 14 में (वार्ड 10 को छोड़ कर) स्वास्थ्य विभाग की 38 टीमों ने 2587 घरों के 19250 लोगों की स्क्रीनिंग की। इन लोगों में 39 लोगों को खांसी-जुकाम के लक्षण मिले।

Videos similaires