शामली: निजामुद्दीन के मुखिया मौलाना शाद के घर की ड्रोन कैमरे निगरानी

2020-04-04 4

दिल्ली हजरत निजामुद्दीन के मुखिया मौलाना शाद के ऊपर आरोप लगाए गए हैं कि मौलाना शाद ने दिल्ली हजरत निजामुद्दीन के अंदर भीड़ इकट्ठी कर लॉक डाउन का उल्लंघन किया है। साथ ही देश भर में तबलीगी जमात के सदस्यों के अंदर कोरोना पॉजिटिव भी मिल रहे हैं। जिसके चलते देश भर में खलबली मची हुई है, और शासन-प्रशासन तबलीगी जमात के सदस्यों के खिलाफ सर्च अभियान चलाकर क्वारंटाईन कर रहे हैं। वहीं दिल्ली हजरत निजामुद्दीन मरकज के मुखिया मौलाना शाद शामली के कांधला कस्बे के बताए जा रहे हैं। जिसकी कस्बे की नाला नहर पटरी पर एक आलीशान फार्म हाउस भी है, जिस पर शनिवार को शामली पुलिस ने पहुंचकर ड्रोन कैमरे से सर्च अभियान चलाकर घर के अंदर की तलाशी ली। इस दौरान कांधला थाना प्रभारी निरीक्षक ने भारी पुलिस बल के साथ फार्म हाउस के कोने-कोने कि ड्रोन कैमरे से सर्च अभियान चलाया। हालांकि पुलिस को फार्म हाउस के अंदर कोई भी सदस्य नहीं मिला। जिसके बाद पुलिस प्रशासन ड्रोन कैमरे से सर्च अभियान चलाकर खाली हाथ बैराग लौट गई। वही आपको बता दें कि बीते 3 मार्च को भी जनपद शामली में कोरोनावायरस के तबलीगी जमात के 3 सदस्य पॉजीटिव केस मिले हैं। जिनमें दो बांग्लादेश व एक आसाम का बताया जा रहा है। जनपद के आला प्रशासन ने तीनों कोरोनावायरस मरीजों को जिले के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया है।

Videos similaires