उत्तर प्रदेश के बांदा मेडिकल स्टाफ़ के पास कोरोना जैसी महामारी से लड़ने के लिए कोई बचाव के लिए सामग्री नही है। सेफ्टी ड्रेस है, मास्क, दस्ताने, नर्सों जैसे वस्तुवों की बहुत कमी है। जब इन लोगो ने इस की मांग की, तो उन्हें टर्मिनेट कर दिया गया और हाथ पैर तोड़ने की धमकी दी जा रहा है। अब सवाल यह उठता है क्या योगी जी ऐसे लड़ेंगे करोना। क्या डॉक्टरों और नर्सो के साथ यही होगा क्या यही मानवता है?