मुज़फ्फरनगर: कोरोना वॉयरस के चलते 21 दिनों के लॉक डाउन को सफल बनाने के लिए। अब उत्तर प्रदेश के जनपद मुज़फ्फरनगर की पुलिस सख्ती करती नज़र आ रही है। जिसके चलते शुक्रवार को चरथावल थाना क्षेत्र से 51 और पुरकाज़ी थाना क्षेत्र से 11 समाज के दुश्मनो को पुलिस ने गिरफ़्तार किया है। जो लॉक डाउन की धज्जिया उड़ाते हुए घरो से बाहर खुलेआम घूम रहे थे। इस सभी 62 आरोपियों पर पुलिस ने धारा 188 में मुक़दमा दर्ज की कार्यवाही की है। आपको बता दे की मुज़फ्फरनगर पुलिस हर मुमक़ीन कोशिस कर इस लॉक डाउन को सफ़ल बनाकर जनता को इस वॉयरस से बचाने का प्रयास कर रही है। लेकिन जनता है की मानने को ही तैयार नहीं है। जिसके चलते जहाँ पुलिस ने जनपद में अब एफआईआर होम डिलीवर अभियान की शुरुवात की है। तो वही अब पुलिस लॉक डाउन का उल्लघंन करने वाले से सख्ती के साथ निपटने का मन बना चुकी है। आलाधिकारियों की माने तो अब लगातार लॉक डाउन का उलँघन करने वालो की गिरफ्तारियां की जाएगी।