बच्चों को सताया कोरोना का डर, देखिए बच्ची की मासूम परवाह

2020-04-04 355

बच्चे बड़े मासूम होते हैं और इनकी परवाह भी मासूमियत से भरी। कोरोना के कारण बच्चे भी घर में है, न खेल पा रहे हैं, न बाहर निकल पा रहे हैं। कोरोना का डर बच्चों में भी है, उनके मन में कुछ सवाल भी हैं कि कोरोना कब जाएगा, लेकिन बड़ों को तो पता है न कि जब वो घर में रहेंगे तभी तो कोरोना जाएगा, तो अपने लिए न सही तो इन बच्चों के लिए घर में रहिए।

Videos similaires