मथुरा: जनप्रतिनिधियों की निधि के 64 लाख रुपए का सीएमओ ने नही भेजा डिमांड लेटर

2020-04-04 4

मथुरा में सीएमओ की सामने आई लापरवाही बड़ी। जिसमें सीएमओ द्वारा मथुरा के विधायक और मंत्री के साथ एमएलसी द्वारा कोरोना बचाव हेतु अपनी अपनी निधि से दिए गए 64 लाख रुपए का अभी तक डिमांड लेटर नही भेजा। जबकि सीडीओ द्वारा हफ्ते भर पहले ही भेजे लेटर का अभी तक कोई जबाब नही दिया। और 64 लाख रुपए के स्वास्थ्य कर्मियों के लिए उपकरण खरीदे जाने है। जिसकी बजह से उन्हें बिना सुरक्षा उपकरणों के ही अपनी जान की बिना परवाह किये लोगो की देखभाल करनी पड़ती है। इसके साथ ही स्वास्थ्य कर्मियों के उपकरण के लिए भेजे लेटर का जवाब नही देने के मामले में पी डी बलराम कुमार ने जबाब मांगा है कि आखिर अभी तक सामान की जरूरत के अनुसार कोई डिमांड लेटर क्यों नही भेजा गया है। लॉक डाउन में 13 दिन बीतने के बाद भी सीएमओ के द्वारा 64 लाख रूपए के उपकरण का डिमांड लेटर न भेजने से सीएमओ की घोर लापरवाही है। विधायकों की निधि से स्वास्थ कर्मियों के लिए मास्क और सेनेटाइजर सहित स्वास्थ उपकरण खरीदे जाने थे। एम्बुलेंस चालकों के पास भी नहीं ही मास्क और सेनेटाइजर सहित कोरोना वायरस से बचाव के उपकरण, पी डी ने सीएमओ से स्पष्टीकरण मांगा।

Videos similaires