इटावा: बिना माक्स लगाए बाजार जाने वाले लोगों को समाजसेवी ने बांटे माक्स

2020-04-04 0

इटावा जनपद के महेवा कस्बे में बिना माक्स लगाए कस्बावासी बाजार करने जा जाते है, इसी को देखते हुए समाजसेवी ने महेवा कस्बे वासियों को माक्स वितरण की है। समाजसेवियों ने बताया है कि हमारे क्षेत्र के कस्बा वासीयो के पास पैसे नहीं थे। जिसकी वजह से वह बाजार से माक्स खरीदने नहीं जा पाते थे और जो लोग माक्स लेने जाते थे उनकी पुलिस सबसे पहले पिटाई करती थी, इसी को देखते हुए आज हमने क्षेत्र में लोगों को माक्स वितरित किए।

Videos similaires