कमिश्नरेट के चार थाना क्षेत्रों में आवाजाही पर पूर्ण प्रतिबंध यानि कफ्र्यू लगाए जाने के बाद मसूरिया के आस-पास की दस सीमा और 27 कॉलोनी-मोहल्ले भी शुक्रवार को सीज कर दिए गए। मसूरिया की बालाजी मंदिर हिल कॉलोनी में एक वृद्ध के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद से इन सीमा व गली-मोहल्लों को हाई-रिस्क जोन व प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित कर दिया गया था।