Priyanka Chopra के पापा इस वजह से टाइट कपड़े पहनने नहीं देते थे । Boldsky

2020-04-04 3

Priyanka Chopra has recently revealed some things about her father. In fact, Priyanka told in an interview to Tatler magazine how her looks changed when she came to the US. Priyanka said, 'I came back from the US when I was 16 years old. My hair was slightly curly and my father was terrified to see me. For the first few weeks, he could not understand how to behave with me. '' Priyanka told how the boys from school followed her and because of this her father started imposing restrictions on her. Even they were not allowed to wear tight clothes.

प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही अपने पिता को लेकर कुछ बातों का खुलासा किया है। प्रियंका ने दरअसल, टैटलेर मैगजीन को दिए इंटरव्यू में बताया कि कैसे जब वह यूएस आई थीं तो उनके लुक्स में बदलाव आ गए थे। प्रियंका ने कहा, 'जब मैं 16 साल की थी तो यूएस से वापस आई थी। मेरे बाल थोड़े घुंघराले थे और मेरे पिता मुझे देखकर घबरा गए थे। शुरुआत के कुछ हफ्ते उन्हें बिल्कुल समझ नहीं आ रहा था कि वह मेरे साथ कैसा बिहेव करें।'प्रियंका ने बताया कि किस तरह से स्कूल से लड़के उनका पीछा करते थे और इस वजह से उनके पिता ने उनके ऊपर पाबंदियां लगानी शुरू कर दी थी। यहां तक कि उन्हें टाइट कपड़े भी नहीं पहनने देते थे।

#PriyankaChopra

Videos similaires