निगम आयुक्त आशीष सिंह ने कहा कोरोना से निजात पाने के लिए हर विभाग अपने अपने स्तर पर कार्य कर रहा है । देश में जो लॉक डाउन की स्थिति बनी हुई है उसे लेकर हर वर्ग परेशान है। खास तौर पर खाने-पीने की चीजों को लेकर आ रही समस्याओं को लेकर निगम द्वारा कई बैठकें आयोजित कर कार्य योजना बनाई जा रही है। आशीष सिंह के अनुसार रोजाना 22000 राशन के और करीब 40,000 खाने के पैकेट जरूरतमंदों में बटवाये जा रहे हैं । साथ ही उन्होंने कहा कि ऑनलाइन राशन की व्यवस्था के लिए रणनीति बनाई जा रही है, इसको लेकर किराना व्यवसाइयों से चर्चा भी की जा रही है। साथ ही इन लोगों के पास को लेकर भी व्यवस्था की जा रही है। बहुत जल्द ही डोर टू डोर राशन का काम भी शुरू कर दिया जाएगा जिससे व्यक्तियों को घर से बाहर ना आना पड़े और लाक डाउन का नियम से पालन हो सके । आशीष सिंह ने कहा कि हमारी यह मंशा है कि कोई भी व्यक्ति भूखा ना रहे साथ ही उन्होंने एक बार पुनः घर में रहने की सभी से अपील भी की।