मध्यप्रदेश स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख सचिव पल्लवी गोविल ने बताया कि अब तक प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 127 हो चुकी है। मुरैना से 2 संक्रमितों की सूचना मिली है लेकिन 2 बार रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर ही यह संख्या प्रदेश के कोरोना आंकड़ों में जुड़ेगीं वहीं उन्होंने बताया कि नए संक्रमित पूर्व संक्रमितों के ही कॉन्टेक्ट हैं। वहीं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी कोरोना पॉजिटिव हैं लेकिन उनकी हालात सामान्य है।