बलेह गांव मे उप स्वास्थ्य केंद्र में नदारद रहती हैं ए एन एम

2020-04-03 9

रहली के बलेह गांव मे उप स्वास्थ्य केंद्र होने के बाद भी कोरोना वायरस जैसी महामारी फैलने के बाद भी एएनएम विगत कई वर्षों से नदारद रहती हैं। यह बलेह गांव का उप स्वास्थ्य केंद्र है जहां पर ए एन एम नदारद रहती हैं। उप स्वास्थ्य केंद्र की हालत जर्जर स्थिति में हैं लोगों को गंभीर समस्या का सामना करना पड़ता है। अगर कोई बीमार भी हो जाए तो बलेह ग्राम से 20 किलोमीटर की दूरी तय करके इलाज करवाने जाना पड़ता है। यहां तक की a.n.m. का ग्रामीणों को नाम भी पता नहीं है। ऐसे सरकारी कर्मचारी घर बैठे बैठे सैलरी ले रहे हैं और ग्रामीण समस्या से जूझ रहे हैं। बलेह चौकी द्वारा जनसंख्या लगभग 28000 बताई जा रही है। जहां पहिया है वह स्वास्थ्य केंद्र 15 साल a.n.m. बैठे भी नहीं है जबकि इस उप स्वास्थ्य केंद्र में हेमलता बुनकर पदस्थ है। ए एन एम के पद पर 42 ग्रामों में यह एक ही उप स्वास्थ्य केंद्र है बलेह चौकी के अंतर्गत,आने वाली ग्राम पंचायतें मुहली, हिनोति, बमनोदा ,देवल पानी ,पटना मुहली, कुड़ई, ताल सेमरा ,महुआ सेमरा ,बेरखेरी, खैरा, बलेह, आदि हैं। लेकिन इन पंचायतों के अंतर्गत एक ही उप स्वास्थ्य केंद्र है जहां पर भवन जर्जर हालत में और a.n.m. नदारद रहती हैं। जिसके चलते बाहर से आए लोगों को कोरोना वायरस जैसे संकट की घड़ी में गांव से 20 किलोमीटर की दूरी तय करके चेकअप कराने के लिए बाहर जाना पड़ता है। अगर किसी का एक्सीडेंट हो गया हो तो मलहम पट्टी तक की व्यवस्था नहीं है। सवाल सरकार से हैं कि आपने बनाकर बिल्डिंग तो खड़ी कर दी लेकिन आपके कर्मचारी ऐसी सेंध लगाए हुए हैं कि शब्दों में बयां नहीं हो सकता।

Videos similaires