उज्जैन: तराना के ग्राम पिपल्या कायथा में ग्राम के ग्रामीणों ने मार्केटिंग सोसायटी के संचालक लखन मालवीय पर आरोप लगाया है। जहा रात्रि में संचालक ट्रॉली में 10 कट्टे गेंहू सोसायटी से ले गया है ओर संचालक हितग्राहियों को सामान भी नही देता है। जिसकी शिकायत भी ग्रामीणों ने वरिष्ठ अधिकारियो को की है वही सोसायटी संचालक लखन मलवॉय से चर्चा में बताया की मेरे परिवारजनों के राशन के गेंहू 2.50 ढाई क्विंटल लेकर शाम को दिया था पर ग्रामीणों ने द्वारा की गई शिकायत निराधार है। अब देखना होगा की ग्रामीणों द्वारा की गई शिकायत पर क्या कार्रवाई होती है।