फतेहपुर: एक कोटेदार ने काबुली यह बात, अधिकारी हम से लेते है पांच हजार रिश्वत

2020-04-03 7

बहुआ ब्लाक के बनरसी गांव में एक कोटेदार ने कुछ इस प्रकार अपनी बात रखी। उस ने कहा कि जिम्मेदार अधिकारी हम से 5000 रुपये का महीना लेते हैं। कोटेदार की राशन वितरण के दौरान गरीबों के हक राशन में कटौती पर कोटेदार ने यह बात कबूली।