कोरोना के कर्मवीर: वायरस के साथ 'भूख' से भी लड़ाई में जुटे चिकित्सा महकमे के 'योद्धा'
2020-04-03 158
कोरोना की विश्वव्यापी आपदा का मुकाबला करने के लिए समाज के विभिन्न वर्ग आगे आकर अपने-अपने हिसाब से मोर्चा संभाले हुए हैं। ऐसे में जैसलमेर के एकमात्र राजकीय अस्पताल जवाहर चिकित्सालय के चिकित्साकर्मी सबसे जुदा मिसाल पेश कर रहे हैं।