इंदौर के बाद अब कन्नौज में पथराव, नमाज़ के बाद पुलिस पर हुआ हमला

2020-04-03 690

उत्तर प्रदेश के कन्नौज में लाकडाउन के बावजूद जामा मस्जिद में जुमे की नमाज के लिए जुट रही भीड़ को रोकने पहुंची हाजी शरीफ पुलिस चौकी के पुलिस कर्मियों पर मस्जिद की भीड़ ने किया हमला। इस हमले में एलआईयू कर्मी समेत 2 पुलिस कर्मी हुए घायल। सूचना पाकर फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने घायल पुलिस कर्मियों को अस्पताल में भर्ती कराया। यहां हालत गम्भीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद घायल पुलिस कर्मियों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस ने कहा की घटना के वीडियो के माध्यम से दोषियों को पकड़ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।


गौरतलब है कि बुधवार को मध्य प्रदेश के इंदौर में स्वास्थ्यकर्मियों पर पथराव का मामला सामने आया था जिसके बाद प्रशासन ने सख़्त कार्यवाही करते हुए अब तक 13 लोगों को गिरफ़्तार किया, जिनमे से 4 पर रासुका लगायी गयी है और जेल भेज दिया गया है।

Videos similaires