शामली: घरों में अदा की गई जुमे की नमाज, ड्रोन कैमरे से रखी गई निगरानी

2020-04-03 19

शामली में कोरोना वायरस को फैलने से बचाव को जुमे की नमाज घरों में अदा की गई। इस दौरान मस्जिदों के बाहर पुलिस फोर्स की डयूटी लगाई गई थी। एसडीएम सदर, सीओ सिटी सहित आला अधिकारियों ने शहर की मस्जिदों पर ड्रोन कैमरे से निगरानी रखी। हालाकि मस्जिदों जुमे की नमाज सिर्फ इमाम सहित मस्जिदों में रहने वाले लोगों ने ही अदा की है।शुक्रवार को जुमे की नमाज मस्जिदों में अदा न कर घरों में अदा की गई।

Videos similaires