स्वास्थ्य विभाग टीम का NRC से कोई ताल्लुक नहीं- शहर मुफ्ती ने अफ़वाह को खारिच किया

2020-04-03 175

चंदन नगर में डॉक्टर की टीम आई और शहर मुफ्ती सय्यद साबिर अली साहब ने उनका इस्तकबाल किया ओर अपने गली वा मोहल्ले वालों से आपिल की। आप डरे नहीं ये हमारी और आपकी मदद और हिफाज़त ही के लिए आए है, अगर हमारे घरों में कोई भी मरीज़ हो तो फौरन जांच कराए और दवाई ले, उनका शुक्रिया अदा करे। तमाम इमाम हज़रात से गुजारिश हैँ कि आपके एरिये में भी स्वास्थ्य विभाग की टीम आये तो बराये करम आप भी आगे होकर उस टीम को सपोर्ट करे और लोगों को समझाये कि इसका NPR व NRC से कोई ताल्लुक नहीं और न ही कोई लॉबी बीच में हैँ।

Videos similaires