सुलतानपुर में Bulletin की खबर का असर हुआ है जहां 10 सूडानी नागरिक पर्यटक वीजा पर सुल्तानपुर में धार्मिक प्रचार प्रसार कर रहे थे जिनपर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। तीन पर्यटक और दो सहायकों पर भी मुकदमा दर्ज हुआ है। आफको बता दे कि बेलाल मस्जिद में ठहराव के बाद जामे इस्लामिया में विदेशी नागरिकों का क्वॉरेंटाइन चल रहा था। जिसके बाद पुलिस को सूचना मिलते ही लाक डॉउन का उल्लंघन किए जाने की धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई।