अमेठीः लॉकडाउन के दौरान पुलिस ने नमाजियों से नमाज घरों में पढने की अपील की

2020-04-03 6

अमेठी- पुलिस अधीक्षक डॉक्टर ख्याति गर्ग के निर्देशन में नोबल कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से बचाव हेतु लॉकडाउन के दौरान जनपद के थानों द्वारा अपने-अपने थानाक्षेत्र के चौराहों, मुख्य मार्ग, गलियों में भ्रमणशील रहकर तथा लाउडहेलर के माध्यम से मुनादी कर सभी लोगो से अपील की जा रही है कि अपने घरो में रहें,सुरक्षित रहें, स्वस्थ्य रहें, मात्र आवश्यक कार्य हेतु ही अपने घरों से बाहर निकले। कहीं पर भी भीड़ न लगाए। लोगों से सोशल डिस्टेन्स बनाकर रहें तथा थानाक्षेत्र के बार्डर पर लाकडाउन का कड़ाई से अनुपालन कराया जा रहा है। नमाज के अवसर पर नमाजियों से अपील की जा रही है कि लोग अपने अपने घरों में नमाज पढ़े, बाहर न निकलें, कहीं पर भी भीड़ न लगाएं, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, जिससे कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।

Videos similaires