कानपुर: राशन कार्ड ऑनलाइन प्रक्रिया में अवैध वसूली का वीडियो हुआ वायरल

2020-04-03 39

कानपुर ग्राम प्रधान पति द्वारा ऑनलाइन राशन कार्ड प्रक्रिया में अवैध वसूली करने का ग्रामीणों ने आरोप लगाया। जहां पूरा देश वैश्विक महामारी से लड़ रहा है। वहीं पर केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार गरीबों को हर संभव मदद पहुंचाने के लिए लाख कोशिश कर रही है। लेकिन सरकार के आदेशों को ठेंगा दिखा रहे ग्राम प्रधान व जन सेवा केंद्र के संचालक ऐसा ही मामला जनपद कानपुर नगर के ककवन विकासखंड का है। जहां पर प्रधान पति के द्वारा घर पर जन सेवा केंद्र का कैंप लगाकर लोगों से ऑनलाइन फार्म चढ़ाने के नाम पर 50 से 60 रुपए की अवैध वसूली की गई। जहां पर कुछ ग्रामीणों ने इस बात का विरोध किया, वह वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल भी किया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि ग्राम प्रधान पति किसी भी प्रकार की मुनादी ना करा कर घर पर कैंप लगवा दिया। वहीं पर जिन लोगों के ऑनलाइन फार्म चढ़े हुए हैं। उन लोगों से दोबारा पैसे वसूले गए जिस बात का लोगों ने विरोध किया तो प्रधान पति धमकाने लगे। वहीं पर कुछ ग्रामीण कैमरे के सामने ना आते हुए बताया। अधिकांश उन लोगों के राशन कार्ड नहीं बने हैं। जो लोग प्रतिदिन मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं अब ऑनलाइन फार्म चढ़ाने के नाम पर उनसे 50 से लेकर 60 रूपए तक लिए गए हैं। अब देखना यह है क्या जिम्मेदार आला अधिकारी प्रधान पति व जन सेवा केंद्र के संचालक के ऊपर कोई कार्रवाई करते है या नहीं।

Videos similaires