मुज़फ्फरनगर: लॉकडाउन का किया उल्लंघन तो पुलिस ने बना दी हजामत, देखे वीडियो

2020-04-03 18

देश में 21 दिनों का लॉक डाउन चल रहा है। जिसे सफल बनाने के लिए पुलिस कर्मी  हरमुमकिन कोशस कर रही है। लेकिन जनता है कि मानने को ही तैयार नही है कि आखिर किताना जानलेवा है, यह कोरोना वॉयरस ।इन दिनों उत्तर प्रदेश के जनपद मुज़फ्फरनगर में लॉकडाउन के दौरान कुछ लोगो पर पुलिस की मार की एक वीडियो जबरदस्त वायरल हो रही। इस वीडियो में लॉक डाउन के दौरान एक नाई की दुकान में कुछ पुलिसकर्मी पहुंचते है और दुकान में बैठे सभी 5 से 6 लोगो की जबरदस्त पिटाई करते नजऱ आ यह है। दरअसल बताया जा रहा है कि तीन दिन पूर्व नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला रामपुरी में स्थित एक नाई की दुकान लॉक डाउन के दौरान खुलने की सूचना पर कुछ पुलिसकर्मी वहां पहुंचे थे। जहाँ उन्होंने देखा कि नाईं दुकान में ग्राहकों की हज़ामत बना रहा था। बस फिर क्या था पुलिस कर्मियों ने नाई सहित सभी 5 से 6 लोगो की डंडे से जमकर हज़ामत की, पुलिस की इस हज़ामत में एक बच्चा भी पुलिस की लाठिया खाता नजर आया । उस दिन पुलिस ने पिटाई के बाद नाई को सख्त शब्दो मे समझा कर दुकान को बंद करवाया था। जहां मोहल्ले के निवासी एक प्रत्यक्षदर्शी सूरज की माने तो पुलिस की ये कार्यवाही बिल्कुल ठीक थी। क्योंकि लॉकडाउन का अगर उल्लघंन करोगे तो पुलिस क्या करेगी। जब लोग समझने को ही तैयार नही है। वही इस मामले में आलाधिकारी अभी चुप्पी साधे हुए है।

Videos similaires