Bulletin आज आपको ले आया है सिमरन पार्क जहाँ" /> Bulletin आज आपको ले आया है सिमरन पार्क जहाँ"/>
Bulletin आज आपको ले आया है सिमरन पार्क जहाँ के रहवासियों का मानना है की लॉकडाउन ने उन्हें समय का गिफ्ट दिया है। थके लोगों की नींद पूरी होने लगी है, घर के खाने का स्वाद कई गुना बढ़ गया है और परिवार के संग टीवी पर रामायण देखने की बात ही कुछ अलग है। लेकिन अगर आप अकेले हैं तो ज़रूर इस वीडियो को देखिए और यकीन मानिए आप मुस्कुराए बिना रह नहीं पाएंगे। आप भी कहने से रोक नहीं पाएंगे कि भई परिवार के लिए यह लॉकडाउन अच्छा है, और सूकून से भरे पलों का खज़ाना भी।