मैंनपुरी: समाजसेवी ने घर घर वितरित किए मास्क

2020-04-03 13

कोरोना वायरस को लेकर देश में लॉक डाउन लगा हुआ है।सभी से लॉक डाउन का पालन करने के लिए प्रशासन लगातार लोगों को घरों में रहने की चेतावनी भी दे रहा है।वहीं समाजसेवियों द्वारा लोगों को खाना, राशन आदि वितरित किया जा रहा है। वहीं मोहल्ला मिर्धा निवासी अब्दुल सलाम, मुन्ना भाईमS, शानू, आकिब ने अपने घर कपड़े से मास्क तैयार कराकर मोहल्ले में घर घर बांटे। जिसकी लोगों ने सराहना की।

Videos similaires