मथुराः युवा कथाकार कोरोना वायरस आपदा में आए सामने, गरीबों को खाना बांटा

2020-04-03 5

मथुरा के वृन्दावन में कोरोना के चलते भूखे और गरीब लोगों को भोजन के पैकेट वितरण किये गए जिसमे श्री गुरु कार्ष्णि कृपा धाम ट्रस्ट श्री गुरु गंगेश्वर अन्न क्षेत्र ट्रस्ट हनुमत आराधन मंडल श्री राधा कृष्ण प्रेम संस्थान के तत्वावधान में कोराना वायरस लॉक डाउन के चलते अन्न क्षेत्र बंद हो चुके हैं। बंद के चलते गरीब मजदूरों को काम भी बंद हो गया तो पैसे की भी कमी के चलते भोजन व्यवस्था डगमगा गई। इसी के चलते भूखे गरीब असहाय संत महात्मा भिखारी मजदूरों को भोजन वितरण में यथा स्थान पहुंचाया, जिसमें हाथी टीला फोगला आश्रम के पीछे, केशव धाम के सामने झुग्गी झोपड़ी पानी घाट चैतन्य विहार फ्लाईओवर के नीचे झोपड़ी झुग्गियों में, चैतन्य विहार फ्लाईओवर से रुकमणी बिहार गोल चौक तक पूरे रोड पर दोनों तरफ जो झुग्गी झोपड़ी में रुकमणी विहार संस्कार सिटी के पास झोपड़ी झुग्गियों में कान्हा माखन के सामने झुग्गी झोपड़ियां, शान्ति सेवा धाम के पीछे और छटीकरा चौराहे पर आज मथुरा घीया मंडी चौक बाजार 60 पैकेट एवं अन्य जगह अलग अलग टीम बनाकर 1900 भोजन पैकेट वितरण किए। आज 1 महीने का सूखा राशन 2 परिवारों को दिया, भोजन पैकेट वितरण करने वालों में,कार्ष्णि नागेंद्र महाराज बृजेंद्र भाई कौशिक राम बल्लभ शर्मा अभिषेक कृष्ण व्यास चैतन्य किशोर कटारे मोहन आदि लोग मौजूद रहे है।

Free Traffic Exchange

Videos similaires