शामली: दीप जलाकर मनाई रामनवमी

2020-04-03 3

शामली में रामनवमी के पर्व को जहां ढोल नगाड़े व डीजे के साथ धूमधाम के साथ मनाया जाता था, झांकियां निकाली जाती थी, लाखों की संख्या में श्रद्धालु बढ़ चढ़कर भाग लिया करते थे, वही जनपद में लॉक डाउन के चलते रामनवमी का पर्व दीप जलाकर मनाया गया। पूरे विश्व व भारत में कोरोना वायरस की महामारी के चलते भारत देश को 21 दिन के लिए लॉक डाउन कर दिया गया है। जिसमें भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए गए आह्वान को लेकर कोरोना वायरस के बचाव के लिए सभी लोगों को घर में रहने की अपील कि गई है। जिसका पालन भारतवासी कर रहे हैं। जिसको लेकर पूरे भारत देश में हिंदू समाज ने हिंदू पर्वों को लॉक डाउन के चलते घरों में मनाने का निर्णय लिया है। वहीं बीते नवरात्रों का पर्व भी हिंदू समाज ने मां भगवती की पूजा अर्चना घरों में रहकर ही की, वही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाने वाला रामनवमी का पर्व भी जनपद शामली में हिंदू समाज ने घर में दीप जलाकर भगवान श्री राम की पूजा अर्चना कर रामनवमी का पर्व मनाया और भगवान श्रीराम से देश की उन्नति और सुख शांति के लिए प्रार्थना की गई।

Free Traffic Exchange

Videos similaires