जनपद शामली में लॉकडाउन का बड़ा असर देखने को मिला है। जहां पर सरकारी गल्ले की दुकान पर लॉक डाउन का पालन करने के लिए लोग गोल घेरे में खड़े हुए नजर आ रहे हैं। सोशल डिस्टेंसिंग पालन करते नजर आए। यह तस्वीरे जनपद शामली के कांधला इलाके की है। जहां पर गरीब बेसहारा लोगों की सरकारी गल्ले की दुकान पर राशन लेने के लिए लंबी लाइन देखने को मिली है। और गरीब तबके के लोग लॉकडाउन का पालन करते हुए गोल घेरे में खड़े हुए नजर आ रहे हैं। वही मामले में लोगों को राशन वितरित कर रही मीनाक्षी जयंत ने बताया है। 21 दिन का लॉकडाउन होने के कारण दुकान पर उपभोक्ताओं की लाइन लगी है। और राशन लेने आए उपभोक्ताओं के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं। राशन देने से पहले उपभोक्ताओं के हाथ पहले तो साबुन से हाथ साफ करा कर सैनिटाइज कराए जा रहे हैं, और उसके बाद ही मशीन पर अंगूठा लगाकर उपभोक्ताओं को राशन वितरित किया जा रहा है। इस दौरान राशन डीलर की दुकान पर राशन लेने आए गरीब बेसहारा लोगों की गोल घेरे में खड़े हुए नजर आ रहे हैं।