tablighi-jamat-people-walking-in-isolation-ward-without-trousers-and-making-lewd-gestures-to-nurses
गाजियाबाद। तबलीगी जमात के लोगों की डॉक्टरों पर थूकने और उनके बदसलूकी खबरों के बाद उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में इन जमातियों की बेहद शर्मनाक हरकत सामने आई है। गाजियाबाद सीएमओ ने गुरुवार शाम जिले के डीएम से क्वॉरंटाइन सेंटर में रह रहे तबलीगी जमात के लोगों की शिकायत की है। सीएमओ ने कहा है कि एमएमजी हॉस्पिटल में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर में तबलीगी जमात के लोग बिना पेंट के नंगे घूम रहे हैं और वॉर्ड में गंदे व अश्लील गाने सुन रहे हैं। स्टाफ नर्सों और कर्मचारियों से बीड़ी, सिगरेट की मांग कर रहे हैं। यही नहीं महिला कर्मियों से अश्लील इशारे कर रहे हैं।