coronavirus-infected-marisha-shukla-released-video
मुरादाबाद। कोरोना वायरस देश में लगातार पैर पसार रहा है, अबतक संक्रमण के लगभग 2069 मामले सामने आ चुके है। वहीं, इस महामारी की अभी तक न दवा है और न वैक्सीन बनी है। लेकिन अच्छी खबर ये है कि देश में कोरोना के मरीज ठीक ठीक भी हो रहे हैं। जी हां कुछ ऐसी ही कहानी मुरादाबाद में कोरोना संक्रमित मरीज मारिशा शुक्ला की है।