इंदौर: टाट पट्टी बाखल में बीते दिन हुई डॉक्टरों के साथ पथराव की घटना पर आज उन निवासियों ने बयान दिया है। टाट पट्टी बाखल के निवासियों का कहना है कि हमको चिल्ला चोट की आवाज आई तो हम लोग बाहर आए, बहार देखा तो डॉक्टरों पर पथराव हो रहा है। हम सब मिलकर पिछले कुछ दिनों से उनका सहयोग कर रहे थे। लेकिन कल क्या हुआ ये डॉक्टर्स दूसरी गली में जहां गए थे वहां लोगों को गलतफैमी हो गई की कोई बुजुर्ग औरत को जबरदस्ती ले जा रहे हैं। जिसके बाद वहां के नासमझ बच्चों ने उनपर पथराव करना शुरू कर दिया। इसलिए हम सभी लोगों से शमा चाहते है और इनकी जो भी मदद होगी हम वो करेंगे कर ही रहे थे। साथ ही एक अन्य व्यक्ति ने कहा कि हम डॉक्टर और प्रशासन को किसी भी तरह की परेशानी नहीं होने देंगे। हमारा पूरा मौहल्ला उनके साथ है, इस घटना के लिए हम बहुत शर्मिंदा है।