जसवंतनगर में तमाम सख्ती के बाद भी कुछ दुकानदारों द्वारा लॉक डाउन के नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है। सदर बाजार की अनेक दुकानों के साथ गलियारों में दुकानें सजी हुई है। इससे प्रशासन की लाचारी सामने आ रही है। जसवंतनगर में कोरोना से बचाव के लिए लागू लॉकडाउन में कहीं पालन ठीक से हो रहा है तो कहीं लोग इसका खुलकर उल्लंघन करने में लगे हैं। जसवंतनगर में स्थानीय प्रशासन की लाख कोशिशों के बाद नगर क्षेत्र में कुछ दुकान स्वामी कोरोना वायरस से बेखौफ होकर हजारों जिंदगियां से खिलवाड़ करने में जुटे हैं। बाजार में आवश्यक दुकानों के अलावा मोबाइल, कपड़े, जूते चप्पल व प्लास्टिक के सामानों की दुकानें खुली हुई है। इसके अलावा सोशल डिस्टेंसिंग नजर नही आई। इस मामले में प्रसाशन को कठोरता अपनाने की जरूरत है। लॉकडाउन में लोग घरों में हैं और इसके बाद भी दुकानदार दुकान खोलकर सामाजिक दूरी को तोड़ने के प्रयास करने में लगे है। हजारों जिंदगियां के लिए पहले बात-फिर हवालात वाली नीति अपनाई जाए लापरवाही नही।