मथुरा: सोशल मीडिया में फैलाई अफवाह तो होगी रिपोर्ट दर्ज- एसएसपी

2020-04-02 4

मथुरा में एसएसपी ने जहां कोरोना के चलते लोगों से ये अपील की है कि वो कोरोना के कारण लगाए लॉक डाउन का कोई उलंघन करेगा तो उसके खिलाफ कार्यवाही होगी। वही अब ये भी अपील की है जिस तरह से देखा जा रहा है कि कुछ असामाजिक तत्व या अन्य कोई भी व्यक्ति सोशल मीडिया या सार्वजनिक तौर पर किसी भी धार्मिक भावना को आहत करने के साथ झूंटी अफवाह फैलाएगा या फिर किसी जाति विशेष के खिलाफ कोई भी भड़काऊ टिप्पड़ी या पोस्ट करेगा तो उसके खिलाफ भी कठोर कार्यवाही की जाएगी। चाहे वो कोई भी हो और ऐसा भी हुआ है कि मथुरा में कल एक व्यक्ति के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत सोशल मीडिया भी टिप्पड़ी करने के कारण कोतवाली थाने में मुकदमा दर्ज किया है। इसी लिए लोगों से ये अपील की है कि वो इन सब बातों को ध्यान से पालन करते हुए लॉक डाउन का भी पालन करें। साथ ही ये भी बताया कि कही किसी बेरियर पर आवश्यक सामग्री को रोका जाता है तो उसके लिए पुलिस के कंट्रोल रूम नंबर पर फोन करें ।

Free Traffic Exchange

Videos similaires